नवगछिया में अलग अलग जगहों पर आग से सात घर जलकर राख, लाखो रुपए की नुकसान की आशंका

IMG 20230419 WA0010 1

नवगछिया में अलग अलग जगहों पर आग से सात घर जलकर राख, लाखो रुपए की नुकसान की आशंका

नवगछिया | नवगछिया प्रखंड के रामनगर बिदटोली गांव गांव में शॉर्ट सर्किट होने से 6 घरों में आग लग गई देखते-देखते आग बेकाबू हो गई जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया घटना की जानकारी मिलने के बाद सरपंच प्रतिनिधि सह माले नेता गौरी शंकर राय ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर किसी तरह काबू पाया घर जलने वालो में अक्कल महतों, देवशरण महतों, कुमन महतों,प्रभु महतों,प्रेम महतों,शिव महतों सामिल है। आग लगने की सूचना मौके पर से जिलाधिकारी को दी गई जिसके बाद मौके पर राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार के द्वारा क्षति का आकलन किया गया। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद क्षेत्र के हनुमान चौक में भी शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई आग लगने से घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया मौके पर मौजूद लोगों ने और किसी तरह आग पर काबू पाया आग लगने से गुंजन कुंवारी के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया उसके बाद इसकी जानकारी नवगछिया जिला अधिकारी को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *