फर्जी प्रमाण पत्र पर सेविका बहाल , मामला दर्ज

2021 9image 12 33 011993153fake

बिहपुर सीडीपीओ मीना कुमारी ने बिहपुर थानाक्षेत्र के करहरू में फर्जी प्रमाण पत्र पर सेविका पद बहाल मोबिना खातून पर केस दर्ज कराया है।बताया गया है कि आरोपित सेविका का चयन16 सितबंर2020 को आमसभा के द्वारा हुआ था।मोविना की शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच सीडीपीओ के द्वारा किया गया।जांचाेपरांत उक्त सेविका का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।डीएम के पत्रांक 689 दिनांक 8.5.24 के द्वारा सेविका मोविना खातून पर केस दर्ज कराने को निदेशित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *