बिहपुर सीडीपीओ मीना कुमारी ने बिहपुर थानाक्षेत्र के करहरू में फर्जी प्रमाण पत्र पर सेविका पद बहाल मोबिना खातून पर केस दर्ज कराया है।बताया गया है कि आरोपित सेविका का चयन16 सितबंर2020 को आमसभा के द्वारा हुआ था।मोविना की शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच सीडीपीओ के द्वारा किया गया।जांचाेपरांत उक्त सेविका का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।डीएम के पत्रांक 689 दिनांक 8.5.24 के द्वारा सेविका मोविना खातून पर केस दर्ज कराने को निदेशित है।