बिहपुर की ओर से काफी तेज गति से आ रही एक बस ओवरटेक करने में 14 नंबर सड़क किनारे स्थित तुलसीपुर हाईस्कूल के सामने गढ्ढे में पलट गई। हालाँकि, घटना स्थल पर मौजूद एक घर के दीवार से अड़क जाने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया और गणिमत रहा कि बस पर सभी लोग सुरक्षित बच गये। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। जो किसी निजी क्लीनिक में इलाज कराया। जिसके कारण चोटिल होने वालों का नाम व पता स्पष्ट नहीं हो पाया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार अपर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचे। जहाँ दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया। हालाँकि, पुलिस पहुँचने के पूर्व ही बस चालक भागने में सफल रहा।