झंडापुर में दुकानदार को दिया गया धमकी, मांगी रंगदारी ।
झंडापुर में फर्नीचर दुकानदार से दुकान पर चढ़कर गोली मार देने की धमकी देने व पचास हजार रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर झंडापुर निवासी दुकानदार प्रभाष शर्मा (50वर्ष ) ने झंडापुर ओपी में आवेदन देकर औलियाबाद निवासी गोपाल सिंह को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की 23 अप्रैल को मैं इमली चौक झंडापुर में अपने फर्नीचर की दुकान पर काम कर रहा था।
वहीं दस बजे सुबह गोपाल सिंह बुलेट मोटरसाइकिल से आया और गालीगलौज करना शुरू कर दिया. जब मैंने मना किया तो गोपाल ने कहा पचास हजार रुपया क्यों नही भिजवाया. मैंने पूछा किस बात का रुपया. उसने गालीगलौज करते हुये कहा यहां दुकान जो चला रहे हो. रंगदारी तो या तो दुकान हटाओ. अगर दुकान नही हटाया तो बेटा को गोली मार देंगे.शाम तक पचास हजार रूपया पहुंचा देना.झंडापुर ओपी अजीत कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है।