सुपौल में अपराध की योजना बनाते हुए छह बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

b54a9fd622af28cf00d059b95b25b2c91680798385461624 original

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज में गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस (Bihar Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार (Supaul News) किया है. बदमाशों के पास से हथियार का जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से सात मस्कट गन, एक कट्टा, 25 जिंदा कारतूस, 3 बाइक और 5460 रुपये नगद बरामद किया है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद बदमाशों में हड़कंप मच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *