Sub-Divisional Hospital Navagachia  एसडीओ (SDO)ने अनुमंडल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण , पाई गई कई खामियां

Sub-Divisional Hospital Navagachia  एसडीओ (SDO)ने अनुमंडल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण , पाई गई कई खामियां

Sub-Divisional Hospital Navagachia नवगछिया | नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया।

 

Sub-Divisional Hospital Navagachia

वहीं उन्होंने लू और कोरोंना को लेकर भी अस्पताल मैनेजर से जानकारी ली। वहीं उन्होंने अनुमंडल अस्पताल (Sub-Divisional Hospital Navagachia) में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट एवं अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस का जांच किया। जांच के क्रम में इमरजेंसी वार्ड में मौजूद एसी नही चल रहा था। अस्पताल मैनेजर के द्वारा एसडीओ (SDO) के सामने भी कई बार एसी को चलाने का प्रयास किया गया लेकिन एसी चालू नही हो पाया। जिसके बाद एसडीओ उत्तम कुमार के द्वारा तत्काल एसी को ठीक करवाने का निर्देश दिया गया। वहीं प्रसव कक्ष के बाहर पीने के पानी के बेसिन में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिसको देखकर एसडीओ उत्तम कुमार जमकर बिफरे। उन्होंने अस्पताल मैनेजर को तुरंत उसकी सफाई करवाने का भी निर्देश दिया।

Sub-Divisional Hospital Navagachia
Sub-Divisional Hospital Navagachia

 

Sub-Divisional Hospital Navagachia

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया की जैसा की हमलोग जानते है की अभी प्रचंड गर्मी है इसी से बचाव के लिए अस्पताल में क्या व्यवस्था है इसके लिए विभाग से कुछ दिशा निर्देश है की जो व्यक्ति हिट वेव से प्रभावित होते है इसको तत्काल उपचार के लिए एक कमरा एसी वाला उपलब्ध कराया जाना है उसका भी निरीक्षण किए है। उसमे कुछ कमी पाई गई है। अस्पताल मैनेजर के द्वारा कहा गया गया है की एक घंटे में ठीक करा लिया जाएगा। एम्बुलेंस भी चालू अवस्था में रखा जाना है उसमे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होनी चाहिए, हमलोगों ने कैंपस में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट की भी जांच किए है।

Sub-Divisional Hospital Navagachia

एम्बुलेंस बिल्कुल सही स्थिति में है। लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहा की लगातार कोरोना (Covid) का मामला बढ़ रहा है जिसमे अनुमंडल अस्पताल (Sub-Divisional Hospital Navagachia) में भी जांच के दौरान कुछ व्यक्ति कोरोंना संक्रमित मिले है। उसके लिए क्या व्यवस्था है आपातकालीन स्थिति के लिए भी क्या व्यवस्था है। जेंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, आदि भरे हुए रखे हुए है। वहीं पेयजल के पास बर्तन धोने के लिए दो तीन नल लगे हुए है उसमे गंदगी देखी गई है, हॉस्पिटल मैनेजर को खा गया की उसको तत्काल साफ कराए, और हमारा साफ निर्देश है इस तरह से खास तौर पर गर्मी के दिनो में बचे हुए भोजन और गंदगी न फैला रहे, जिससे कोई बीमारी फैलने का खतरा हो। वहीं एसडीओ उत्तम ने अस्पताल में मौजूद खराब पड़े सेनिटाइजर मशीन को लेकर कर कहा की हम उसको देख लेते है और ठीक करवाने का निर्देश देते हैं।

Leave a Comment