बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरू – जायरीनो ने चढाई चादर
नवगछिया। बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सोमवार को सुफी संत हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा शुरू हुआ। खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी व शहजादगाने बाबू हुजूर की अगुवाई में इशा की नमाज के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी, गुलपेशी, फुलपोशी व नियाज फातिहा कर देश की खुशहाली की दुआ मांगी। सजजादानशीं ने कहा कि बाबू हुजूर हजरत सैयदना नेहाल अहमद शाह फरीदी 12 वर्ष की उम्र में ही सज्जादानशीं बन गये थे। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। खानका परिसर में देर रात तक जलसा का आयोजन चलता रहा। उर्स के मौके पर खानका परिषर को फुलो व रंग विरंगे लाइटो से सजाया गया है। सोमवार सुबह में कुरानखानी, मंगलवार को दस बजे से महफिले शमा, कुल शरीफ व कव्वाली, नियाज फातिहा के बाद आम लोगो के बीच लंगर शिरणी बंटेगा। भागलपुर समेत देश के कई राज्य के मुरीदीन, जायरीन पहुँचें। आयोजन को सफल बनाने में कर्रार खॉ फरीदी, रहबर खॉ फरीदी, रहनुमा खॉ फरीदी, हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी आमीर आजम, इरफान आलम, मोईन राइन, गुलाम पंजतन, मेहरबान आलम, लालू खान, खुरशीद आलम, रोहमा फरीदी, बुशमश आजम, फारूक आलम नकशबंदी, ताजउददीन खॉ, भोलू आदि सक्रिय रहे।