नवगछिया। अभाविप के स्टुडेंट्स फोर सेवा एसएफएस आयाम नवगछिया के द्वारा नवगछिया के कदवा दियारा प्राणप्रिय में बचे भोजन का सदुपयोग करने के प्रयास से शांतिभोज में बचे भोजन का संग्रह कर वितरण बस्ती में जाकर किया गया।

मौके पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि अभाविप द्वारा किया गया यह प्रयास समाजहित में काफी सकारात्मक है। इससे लोगों में काफी सकारात्मक बदलाव आयेगा। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह संयोजक अनुज चौरसिया ने कहा कि दिन-प्रतिदिन संगठन का यह अभियान काफी सकारात्मक ऊर्जा के साथ बढता जा रहा है।
आम लोगों से आग्रह किया कि समाज में किसी प्रकार के भोज में आवश्यकतानुसार ही भोजन बनाए। बचे सामाग्री के लिए अभाविप कार्यकताओं को सुचना दें। नगर उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि किसी भी समाज में अगर अभाविप कार्यकताओं की जरूरत हो, तो सूचित करें। भोजन के सदूपयोग हेतु हम सभी हमैशा तैयार है। मौके पर रघुवीर कुमार, प्रफुल सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।