भागलपुर सुलतानगंज थाना पुलिस ने हत्या के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया।वहीं इस मामले मे थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि हत्या के मामले मे एक आरोपी को मोदी टोला गांव से गिरफ्तार किया गया हैं।जिसका नाम फुटुस मोदी पिता गोपाल मोदी घर मोदी टोला का रहनेवाला हैं।जो न्याय हिरासत मे जेल भेजने कि तैयारी मे जुट गए है।
सुलतानगंज- पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किए।।।
