भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड के समिप ब्रमदेव चौधरी के कवाडी खाने से अगुवानी पुल निर्माण कार्य से चोरी कि गई लोहे के विभिन्न समानो को एसपी सिंगला कन्ट्रशन पंचकुला कि टिम ने गुप्त सुचना के अधार परस्थानीय थाना पुलिस कि मदत से छापेमारी कर लाखों रुपये कि लोहे कि समान बरामद कि है।वहीं इस मामले मे थाना पुलिस ने बताया कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन पंचकूला द्वारा अगुवानी सुलतानगंज पुल से चोरी कि गई लाखो रुपये का समान बरामद किया गया हैं।जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसमें ब्रमदेव चौधरी, पिता दिपनारायण चौधरी,दुसरा बमबम उर्फ पवन कुमार तीसरा शमिर कुमार उर्फ टुल्लू को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत जेल भेजने कि तैयारी मे जुट गए हैं।।वहीं इस मामले मे एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन के इंचार्ज समरेंद्र ठाकुर ने मिडिया के सामने बयान देने से कतरा रहे हैं।इससे साफ पता चलता है की चोरी कि घटना मे पुल निगम के कई कर्मी शामिल हैं।।
सुलतानगंज – थाना पुलिस ने दिलगौरी मोड के समिप ब्रमदेव चौधरी कवाडी खाने से लाखो रुपये कि चोरी कि समान छापेमारी कर बरामद किए।।
