पुलिसिया दबाब के कारण किया न्यायालय में आत्मसनर्पण। September 1, 2024 by न्यूज़ डेस्क भवानीपुर थाना कांड सं0-91/24, धारा-379/411 भा०द० वि० एवं 56 बी०एम०सी० एक्ट 2019 एक्ट दर्ज किया गया था। पुलिसिया दबाब बढ़ने के कारण कांड के प्रा०अभि० 1. ट्रक चालक मागन पासवान एवं 2. ट्रक मालिक मंटु कुमार यादव ने माननीय न्यायालय में आत्मसनर्पण किया।