बिहपुर:प्रखंड के अमरपुर गांव में गत 29 अगस्त की रात पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह जन सुराज पार्टी के भागलपुर जिला अभियान समिति के संयोजक राजीव सनगही के साथ दुर्व्यवहार करने व भय फैलाने की मंशा से फायरिंग करने का मामला सामने आया है।अमरपुर पचखुट्टी टोला में मुकेश सनगही के पिता के श्राद्धकर्म का शांतिभोज था।इस शांतिभोज में राजीव सनगही समेंत इलाके से काफी लोग पहुंचे थे।इसी दौरान आरोप है कि ग्रामीण सह भाजपा समर्थक अजय सिंह उर्फ माटो,बमबम कुमर व अवधेश उर्फ डोमी सनगही भी शराब के नशे में उस भोज में पहुंचे थे।इन तीनों ने पहले राजीव सनगही के साथ बेवजह की राजनीतिक एवं अनाप सनाप बहसबाजी व दुर्व्यवहार करने के बाद धमकी भी देने लगे।
विवाद को बढ़ता देख डायल 112 पर पुलिस को सुचना दे दिया गया।पुलिस के मौके पर पहुंचने के पूर्व सभी आरोपी वहां से हट गए।पुलिस ने वहां लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लिया।वहीं पुलिस के जाने के बाद आरोप है कि उक्त आरापियों ने सात चक्र गोली फायरिंग भी किया।राजीव सनगही ने बताया कि इस घटना को लेकर थाना व बिहपुर विस के विधायक ई.शैलेंद्र को दे दी गई है।शनिवार काे बताया गया कि विधायक के क्षेत्र से बाहर हैं।उनके आने पर यह बात उनके समक्ष भी रखा जाएगा।वहीं जन सुराज पार्टी के नवगछिया पुलिस जिलाध्यक्ष राजीव उर्फ नूनू चौधरी इस घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण कहते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा भी किया ।