झंडापुर की बेटी का राजस्थान में संदेहास्पद मौत

बिहपुर प्रखंड के झंडापुर निवासी प्रभुनारायण राय की लगभग 30 वर्षीय विवाहित पुत्री मणी कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में रविवार को राजस्थान के सूरतगढ़ में मौत हो गई। मृतक मणी कुमारी का विवाह समाजिक परंपरानुसार पंद्रह वर्ष पूर्व तेलघी निवासी थल सेना के जवान सुमित कुमार झा के साथ किया गया था । मणी कुमारी के पिता ने बताया की विवाह के महज़ छह माह बाद हीं मारपिट किया जाने लगा । मारपीट की सूचना के बाद बाद कई बार सुमित के परिवार से शिकायत की भी गई । शिकायत के बावजूद कई लगातार समय समय पर मारपीट की जाती रही । समाजिक स्तर पर भी कई बार पहले भी पहल भी गई पर कोई सुधार नही हुआ। बेटी और दामाद दोनो हीं राजस्थान सूरतगढ़ में हीं फौज के क्वाटर में रह रहे थे। रविवार को प्रभुनारायण राय के बेटे को रौशन कुमार को सुमित कुमार के द्वारा कॉल किया गया की शर्प दंश के कारण मणी की मौत हो गई । रौशन ने अपने इन्दौड़ में फौज में हीं कार्यरत अपने पिता को कॉल कर बहन की मौत की सूचना दी । प्रभुनारयण राय अविलंब घटनास्थल पर पहूँचे । जब कमरे में देखा तो वहाँ चार ग्लाश और शराब की बोतल टेबल पर हीं रखी हुई थी ।

img 20240516 wa00011884948343963080010
मणी कुमारी

मृतक मणी का पांच वर्षीय पुत्र राघव बार-बार कह रहा था की नानाजी पापा ने माँ को मार दिया । फौज की प्रक्रिया एवं पोस्टमाटम के बाद शव प्रभुनारायण को सौंप दी गई ।बुद्धवार को शव को जब झंडापुर लाया गया तो परिजन बार-बार हत्या का आरोप सुमित पर लगा रहे थे । पांच वर्षिय बेटा भी बार-बार रो-रो कर अपने पिता पर हीं हत्या आरोप लगा रहा था । कुछ हीं समय में पूरा गाँव मृतक को देखने उमड़ गए ।

झंडापुर प्रशासन भी मौके पर पहूँची ।शव तो फिर तेलघी भेजा गया जहाँ मृतक के पति सुमित कुमार के द्वारा हीं मुखाग्नी दी गई । मृतक की एक तीन वर्षीय पुत्री और एक पुत्र है । मृतक के परिजन ने बताया की बच्चों के भविष्य और समाजिक विमर्ष के बाद गुरुवार को प्रशासनिक कार्रवाई के लिए आवेदन दिया जाएगा ।

Leave a Comment