नवगछिया पुलिस अवैध लाटरी के टिकट के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया निवासी मु. अली है। इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया थाना के गश्ती टीम को सूचना मिली कि मक्खातकिया में एक व्यक्ति लॉटरी का टिकट को अवैध रूप से बेच रहा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया थाना गश्ती टीम मक्खातकिया पहुंची तो पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे बल के सहयोग से खदेरकर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति के तलाशी के क्रम में कुल 290 लॉटरी का टिकट बरामद हुआ। इस संबंध में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
