श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार ने शनिवार को स्थानीय लोगों के शिकायत पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, मारणडीह का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड प्रमुख ने जांच के बाद बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले हैं। यहां गंदगी का अंबार मिला और वार्ड में कोई बेड सीट नही बिछा था। जबकि बेड सीट दिन के अनुसार विभिन्न रंग का बिछाना है, ताकि रोगी को गंदगी से दूर रखा जा सके। लेकिन यहां घास फूंस व अन्य कचड़ा कर्कट के सामान नजर आए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के ड्यूटी चार्ट का मिलान और हाजिरी रजिस्टर का जांच किया। ड्यूटी चार्ट के अनुसार चिकित्सक एवं नर्स समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए। जबकि हाजिरी के अनुसार नित्य प्रति दिन सभी लोगों की पंजी में उपस्थिति दर्ज की जाती है। अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों में डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव, नर्स निर्मला कुमारी शामिल हैं। इतना ही नहीं वहीं मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु उपलब्ध दवाइयां भी जहां तहां बिखरी हुई मिली, जिसपर धूल और कीड़े फांक रही थी। इसके साथ ही साथ अलौली प्रखंड प्रमुख ने बताया कि सभी अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों जो घर बैठे हाजिरी बनाने में माहिर और अमावस्या पुर्णिमा कुछ घंटे उपस्थिति पंजी भरने के उपरांत गायब होते हैं तथा एक चिकित्सक डा. धर्मेंद्र कुमार यादव जो ड्यूटी से बिना छुट्टी गायब थे, उनके विरुद्ध विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को भी दूरभाष के जरिए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई और चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, मारणडीह अस्पताल में दवा मौजूद होने के बावजूद रोगी को बाहर से दवा लिखने, जिससे गरीब रोगियों को आर्थिक परेशानी होने के सवाल को गंभीरता से लिया तथा उसकी शिकायत जिलाधिकारी एवं विभाग को करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक और नर्स पर कार्रवाई कर अस्पताल में अतिशीघ्र सुयोग्य एवं अनुभवी चिकित्सक और अनुभवी नर्स की नियुक्ति की मांग किया है। अंततः मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री और सचिव स्वास्थ्य विभाग के नाम शिकायत कर उचित कारवाई की मांग किया है।