मोहम्मद सबरार आलम, बिहपुर
गुरुवार को बिहपुर के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित ने प्रभारी खुशबू कुमारी से प्रभार लिया। पदभार समारोह के वक्त त्रिलोकीनाथ जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी के समक्ष खुशबू कुमारी ने नए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सतनारायण पंडित को अपना प्रभार सौंप दिया।
प्रभार सौंपने के बाद प्रखंड उर्दू लिपिक मोहम्मद तौकीर आलम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सतनारायण पंडित, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी एवं पूर्व प्रभार प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी को अपने हाथों से लिखें उर्दू एवं हिंदी में किताबों को देकर सभी का स्वागत किया। वही श्री सतनारायण पंडित ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए मैं ईमानदारी से अपना कार्य करूंगा। और सरकार की जितनी योजनाएं हैं यहां की जनता तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा आज मेरा पहला दिन है और मुझे काफी अच्छा लग रहा है।