दुकानदार सत्तार ने लिखित आवेदन दिया थाने में
सबरार आलम, बिहपुर गुरुवार को देर रात चोरों ने एक दर्जी दुकान से तीन सिलाई मशीन, एक इंटरलॉक मशीन, नगदी ₹15000 ,9 पीस शर्ट पेंट तैयार किया हुआ नए कपड़े और थोक कपड़े की चोरी चोरों द्वारा कर ली गई। यह जानकारी मोहम्मद सत्तार लत्तीपुर निवासी ने अपने आवेदन में थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह को दिया है सत्तार ने कहा कि मैं लगभग कई वर्षों से मुसहरी लत्तीपुर चौक के पास कपड़े सिलाई मशीन का दुकान चलाता हूं हर रोज की तरह मैं 9:00 बजे रात्रि को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था ।
जब मैं शुक्रवार को सुबह दुकान खोलने आया तो देख कर दंग रह गया कि दक्षिण साइड का दीवाल तोड़कर चोरों ने दुकान में चोरी कर ली है ,जिसकी जानकारी में बिहपुर थाने को लिखित आवेदन देकर दिया हूं जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी वहां पर कई दुकानों में चोरी हो चुकी है अब तक किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ना ही कोई ठोस कदम उठाए गए हैं प्रशासन द्वारा ।