नवगछिया यूपी से ननिहाल आया युवक रविवार की सुबह से लापता हो गया है। बालक राजेश मंडल का पुत्र रंजीत कुमार है। रंजीत मंडल अपने माता-पिता के साथ ननिहाल शनिवार की शाम आया था। रविवार की सुबह से बालक लापता है। परिजन आसपास सभी जगह खोज रहे है। अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार सहमा है।