The meeting of the Peace Committee on Eid ईद को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यलय में शांति समिति की बैठक आयोजित।

The meeting of the Peace Committee on Eid ईद को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यलय में शांति समिति की बैठक आयोजित।

नवगछिया | ईद की नमाज शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए अनुमंडल कार्यलय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने किया। बैठक में सभी थाना के थानाध्यक्ष व सभी अंचल के सीओ व राजनीति दल के प्रतिनिधि मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी लोगों से ईद की नमाज को लेकर फीडबैक लिया। ईद की नमाज ईदगाह, मस्जिद में शांति पूर्वक अदा की जाती हैं। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा की कभी यहां पर अप्रिय घटना नहीं हुई हैं। ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए ईदगाह व मस्जिद के पास दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी। लगभग एक हजार लोगो पर 107 की कार्रवाई की गई है एवं और भी अराजक तत्वों पर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं लगभग पांच सौ लोगो का को बॉन्ड भरवाया गया है। जितने भी संवेदनशील स्थल है वहां खुद मैं और एसडीपीओ गश्ती करेंगे, संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी, सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गई है। रामनवमी के मौके पर नवगछिया अनुमंडल के दो जगहों पर जमुनिया और खरीक में दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया था जिसके मद्देनजर वहां पर विशेष निगरानी रखी जायेगी और ऐसी घटना दुबारा नहीं हो इसको भी सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं ईद को लेकर कर के एसडीपीओ के नेतृत्व में पूरे नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी लोग से सौहार्दपूर्ण वतावरण में ईद की नमाज अदा करने की अपील की है।

Leave a Comment