विधवा ने राजस्व कर्मचारी पर रिश्वत और दुर्व्यवहार का आरोप, डीएम से न्याय की मांग
जमुई जिले के खैरा अंचल स्थित गोपालपुर पंचायत की एक विधवा महिला ने राजस्व कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। महिला का कहना है कि कर्मचारी ने दाखिल-खारिज के नाम पर 10,000 रुपये रिश्वत ली और अब शाम के समय अपने कमरे पर बुलाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
महिला के अनुसार, उसके दिवंगत पति ने अपने नाम की जमीन उसके नाम केवाला कर दी थी, लेकिन दाखिल-खारिज के लिए कर्मचारी ने रिश्वत मांगी। कई बार निवेदन के बावजूद कर्मचारी ने समस्या का समाधान नहीं किया और बहाने बनाकर उसे परेशान कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि सौतन के बेटे ने कर्मचारी को मिलाकर उसे और अधिक परेशान करने की साजिश रची है।
अंचलाधिकारी का बयान:
खैरा अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार ने महिला के आरोपों को निराधार और मनगढ़ंत बताया। उन्होंने कहा कि महिला के मामले पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है और अभी भी प्रक्रिया जारी है। उनका कहना है कि महिला किसी के बहकावे में आकर ऐसा दावा कर रही है।
मामले ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है, और महिला ने जिलाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।