भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने कई फिल्मों और गानों में ऐसी धमक जमाई है कि आज भी दर्शक उन गानों के कायल बने बैठे हैं. यकीन नहीं होता तो आप खेसारी लाल यादव और श्वेता महारा का यह तड़कता भड़कता गाना सुन सकते हैं. आप इस गाने के टाइटल से इस गाने की पॉपुलैरिटी का लेवल चेक कर सकते हैं. वायरल हो रहे खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल ‘लागेलू जहर’ रखा गया है.
खेसारी लाल यादव का यह गाना साल 2021 में बालाजी रिकॉर्ड्स पर रिलीज किया गया था. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने सुरों का जादू चलाया है. इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं.
इस गाने का म्यूजिक भी आजाद सिंह और विवेक सिंह ने रेडी किया है. भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक श्वेता महारा इस वीडियो में अपनी कातिल अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव भी इस वीडियो में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे.
लागेलू जहर’ गाने ने मचाया धमाल, 75 मिलियन व्यूज के साथ तोड़े सभी रिकॉर्ड्स
