एक दिन में 80 करोड़ से ज्यादा कमाई, ऐश्वर्या राय की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, सारे रिकॉर्ड टूटे

dad08eb0f89b06894bb956cacefee2f91664601225112355 original

मणि रत्नम (Mani Ratnam) के डायरेक्शन में बनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan I) शुक्रवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), विक्रम, तृषा कृष्णन और शोभिता धुलिया लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि इस फिल्म ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है. फिल्म के मेकर्स ने इसकी कमाई के जो आंकड़े जारी किए हैं, वो हैरान करने वाले हैं. मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में दुनियाभर में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है. ये तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग है.

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन 1 ने तमिलनाडु में पहले दिन 25.86 करोड़ का बिजनेस किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. पीएस 1 ओपनिंग डे पर 25.86 करोड़ का बिजनेस करके साल की तीसरी बड़ी ओपनर बन गई है.वर्ल्डवाइड मचाया धमाल
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पीएस 1 दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म है. यूएस में इस फिल्म ने पहले दिन 1 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *