टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ने बहुत से टीवी स्टार्स की किस्मत चमकाई है. कुछ गुमनाम एक्टर्स की शो से बाहर निकलते ही जिंदगी बदल गई.टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर रही हैं. इस शो में तेजस्वी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को भी पीछे छोड़कर ट्रॉफी हासिल की थी. इस शो में तेजस्वी की पॉपुलैरिटी देख एकता कपूर ने उन्हें नागिन 6 की लीड हीरोइन घोषित कर दिया था.बिग बॉस सीजन 11 में हिना खान शो की फर्स्ट रनर अप बनी थीं, ये शो शिल्पा शिंदे ने जीता था लेकिन हिना को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. बिग बॉस से बाहर आते ही हिना के पास ब्रैंड्स की लाइन लग गई उन्हें कसौटी जिंदगी सीजन 2 में कोमोलिका का रोल भी मिला. इतना ही नहीं हिना की कामयाबी कान्स फिल्म फेस्टिवल तक पहुंच गई.करण कुंद्रा बिग बॉस सीजन 15 में नजर आए थे. वह टीवी का जाना-पहचाना चेहरा हैं लेकिन उनका करियर डूब रहा तो बिग बॉस ने नैया पार लगा दी और इस शो के बाद करण ने एक फिल्म साइन कर ली है. वह गर्लफ्रेंड तेजस्वी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.अभिनेता सिंबा नागपाल को भी बिग बॉस से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली उन्हें शो बाहर निकलते ही एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ में काम मिल गया था. वह तेजस्वी प्रकाश के अपोजिट नजर आए थे. सिंबा ने इससे पहले ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में काम किया था.पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल बिग बॉस की सबसे फेवरेट और पॉपुलर कंटेस्टेंट रही हैं. दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बॉन्डिंग के चलते शहनाज को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. उन्होंने भले शो न जीता हो लेकिन इस शो के बाद शहनाज अपनी पर्सनैलिटी पर खूब काम किया और अपना स्टाइल स्टेटमेंट भी बदल डाला. इस शो के बाद शहनाज देसी से बेब्स हो गईं. वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. शहनाज के पास आज ब्रैंड्स की लाइन लगी हुई है.प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में भले ही रनर अप रहे हों लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीता था. उन्हें दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया. इस शो के बाद प्रतीक की तो जैसे निकल पड़ी उन्हें कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में देखा गया था. फिलहाल प्रतीक नागिन-6 में भी नजर आ रहे हैं.ग्रैंड फिनाले में कोरियोग्राफर निशांत भट्ट 10 लाख रुपये कैश प्राइज लेकर बाहर हुए थे, इस शो के बाद निशांत खतरों के खिलाड़ी 12 में कंटेस्टेंट के रूप में दिखे थे. इसके अलावा निशांत डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ में ट्रेनर के रूप में भी नजर आए थे.
Big Boss से निकलते ही इन स्टार्स की ऐसी चमकी किस्मत, बाहर आते ही हाथ लगे ये बड़े प्रोजेक्ट्स
