ओवरटेक करने के चक्कर मे आलू लदा ट्रक पलटा, बाल बाल बचे चालक

IMG 20240206 WA0004

नवगछिया। थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार अहले सुबह करीब सवा तीन बजे आलू लदे ट्रक संख्या बीआर 10 जी ए 4660 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फिट गड्ढे में पलट गई। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक बांका जिला के बौंसी खीरीबांध निवासी मो इरफान ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

ट्रक चालक इरफान ने बताया कि ट्रक कटिहार खेरिया हटिया से आलू लोडकर भागलपुर जा रहा था। नवगछिया के मकनपुर चौक से आगे बढ़ने पर ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे ट्रक से कूदकर खुद को बचाया। सूचना मिलते ही नवगछिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *