बिहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर जयरामपुर नन्हकार गांव से दो वारंटी को गिरफ्तार किया. बिहपुर अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी नन्हकार गांव का मणि यादव व संजय यादव है. बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.