बिहपुर : बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से छीनी सोने की चेन

Screenshot 2023 1102 072406

बिहपुर: मंगलवार की शाम बाईक सवार झपटमारों ने बिहपुर में लोकोशेड रेल सड़क पर टहल रही महिला के गले से सोने का चेन छीन छीनकर फरार हा गया।पीड़ित महिला रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन अभियंता कार्य/आईओडब्लू कुर्सेला लालबिहारी साह की पत्नी है।जिनका कार्यालय व आवास बिहपुर में ही है।इस बावत बिहपुर थाना में अज्ञात झपटमार के विरूद्ध आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *