बिहपुर : शनिवार को प्रखंड के मड़वा ढाला के समीप वर्षों से किसानों की आपेक्षित नवनिर्मित सड़क के साथ-साथ अब नवनिर्मित चेक डेम के भी महज़ छह माह में हीं टूट जाने के बाद भारी संख्या में बिहपुर,जमालपुर,मड़वा,सोनवर्षा,झंडापुर आदि गाँव के लोग वहाँ पहूँच कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना था की सड़क उद्घाटन के महज़ छह में हीं सड़क और चेक डेम दोनो हीं पूरी तरह जर्जर हो गया।अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने कहा की सड़क निर्माण में केवल लूट खसोट किया गया जो बेहद दुखद है। सड़क निर्माण में एक विभाग के अभियंता और दूसरे बिहपुर विधायक भी अभियंता हैं ।
फिर भी ऐसा सड़क बनना बेहद दुखद है।बिहपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार भारद्वाज ने कहा की सड़क निर्माण में घोर अनियमित्तता बड़ती गयी और पैसो का बंदरबांट किया गया है। इस सड़क की अनियमित्तता से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।सत्यम कुमार ने कहा की सड़क निर्माण काल में एक तो सड़क के किनारे किसान के खेत की मिट्टी जेसीबी से काट कर सड़क में मिट्टी भरवाई गई दूसरी ओर बेहद कम सिमेंट में अधिक गिट्टी और बालू मिलाकर ढलाई कर दी गई जो दुखद हीं नही जांच का भी विषय है।
अमन कुमार ने कहा की बिहपुर विधायक द्वारा निर्मित सड़क की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है । जनता के लगभग चौबिस लाख की राशि को विधायक जी ने गबन कर लिया जो निंदनिय है। मौके पर अमित राय मौ.फैयाज अरुण चौधरी ,गुड्डू राय ,निलेश सिंह , सुबोध पासवान, बिमल शर्मा,पप्पू यादव, छोटे दास,समेंत भारी संख्या में ग्रामिणों ने बिहपुर विधायक के द्वारा निर्मित सड़क के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा की विभागिय जांच के कार्रवाई की जाए अन्यथा और अत्यधित उग्र आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञात हो की दो चेक डेम के लिए नौ लाख तेतालिस हज़ार दो सौ रुपये एवं सड़क निर्माण के लिए चौदह लाख तिरेसठ हज़ार दौ रुपये आवंटित करवाए गए थे । दो सड़क एवं चेकडेम के लिए किसान आज़ादी के बाद से हीं संघर्ष कर रहे थे। हलांकि सड़क तो बनी पर आधी अधूरी हीं बनी ।लगभग डेढ किलोमीटर बनाए जाने की आवश्यकता थी ।
सोनवर्षा एगरबीग्घी से गंगा तटबंध एवं चौदह नंबर से गंगा तटबंध तक चेक डेम के साथ दो सड़कें निर्मित होना था पर दोनो हीं सड़कें सौ मीटर के आसपास हीं बनाई गई । मड़वा ढाला के पास वाली सड़क में बींचो बीच की दिन पूर्व हीं दरारे आ गई थी और कोर टूट रहा था जबकी चेक डेम भी दो दिन पूर्व धंस भी गया और टूट भी गया।सड़क पर केवल गिट्टी दिखाई देती है ।इसके बाबत विभागिय कनिय अभियंता प्रशांत कुमार एवं बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र दोनो ने एक स्वर में कहा की मिट्टी दबने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गया।