बिहपुर – शुक्रवार की देर रात्री हरियो जाने वाली सड़क के किनारे स्थित मकई व्यवसाई के गोदाम में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कर गेहूं व मकई की ढाई सौ बोरियां चुरा ली।पीड़ित मकई व्यवसाई हरियो गांव निवासी बिट्टू कुमार ने बताया कि गोदाम में किसान से खरीदा हुआ मकई-गेहूं की पांच सौ बोरियां रखा था।गेट में लगा ताला टूटा हुआ गोदाम के समीप ही फेंका हुआ मिला।मकई व्यवसाई बिट्टू कुमार के द्वारा बिहपुर थाना में आवेंदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराने को लेकर आवेंदन दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की आवेंदन प्राप्त हुआ है ।जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।