नवगछिया थाना को सूचना मिली कि संस्कृत विद्यालय नवगछिया स्थित भवेश मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सामान को चोरी के संदेह पर ग्रामिणों के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़कर रखा गया है। उक्त सूचना पर नवगछिया थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर चोरी के सेंटरिंग प्लेट एवं 11 लोहे का रड के साथ 1. गौरव कुमार पे०-स्व बेनी यादव सा०-नया टोला काली स्थान भवानीपुर थाना-रंगरा जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया तथा भागने वाले व्यक्ति 1. सतना यादव उर्फ सत्तो पे०-स्व० बैजू यादव सा०-हरनाचौक थाना-गोपालपुर जिला-भागलपुर बताया।
इस संबंध में वादी भवेश मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी में साइट इंचार्ज के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज कर उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं अन्य अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी जारी है।