18 अक्टूबर को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ होगा श्री मद्भागवत कथा

WhatsApp Image 2024 10 16 at 23.30.50 4435601b scaled

नवगछिया- श्री मद्भागवत कथा पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ समिति की बैठक नगर परिषद के बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में महंत सिया वल्लभ शरण महाराज की अध्यक्षता में आहूत हुई। जिसमें तय हुआ कि 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा परायण व कृष्ण सहस्रार्चन का आयोजन 18 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से नगर परिभ्रमण व कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा से प्रारंभ होगा। वहीं 19 से 25 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन 9 बजे से 12 बजे तक एवं 3 बजे से 6 बजे तक श्री मद्भागवत पुराण सप्ताह कथा तथा रोज शाम 7 बजे से श्री लड्डू गोपाल सहस्रार्चन व 26 अक्टूबर को यज्ञ हवन सहित पूर्णाहुति होगी।

इस कार्यक्रम में कथा व्यास परम पूज्य महंत सिया वल्लभ शरण जी महाराज होंगे। मुख्य यजमान के रूप में कौशलेन्द्र कुमार ठाकुर व सहायक यजमान प्रवीण भगत का चयन हुआ। साथ ही संध्या सहस्रार्चन करवाने के लिए यजमान आमंत्रित हैं। बैठक में महंत सिया वल्लभ शरण महाराज, कौशलेन्द्र ठाकुर, कांतेश कुमार उर्फ टीनू जी, कृष्ण भगत, प्रवीण भगत, विनय कुमार, चंदन सिंह, शंकर प्रसाद जायसवाल, यज्ञाचार्य पंडित ललित शास्त्री, विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा, जुगनू भगत, संजय गर्ग सहित अन्य मौजूद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *