तुम्हें शराब के केस में पकड़वा देंगे’, आरजेडी विधायक बच्चा पांडेय ने जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष को दी धमकी

Screenshot 20230223 024653 Chrome

सीवान: जिले के बड़हरिया से आरजेडी विधायक बच्चा पांडेय (MLA Bacha Pandey) का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो (Viral Audio) में विधायक बच्चा पांडेय एक जेडीयू (JDU) के पंचायत अध्यक्ष से कहासुनी कर रहे हैं. ऑडियो में कह रहे हैं कि तुम्हें शराब के केस (Liquor Case) में पकड़वा देंगे. वहीं, इस मामले को लेकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया बुजुर्ग रसूलपुर निवासी सह जेडीयू के पंचायत अध्यक्ष कार्तिक साह उर्फ मेघा साह ने हुसैनगंज थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

विधायक ने जान से मारने की दी धमकी

आवेदन में कार्तिक साह ने बताया है कि 21 फरवरी को बड़हरिया के आरजेडी विधायक बच्चा पांडेय के द्वारा मोबाइल नंबर 9631230577 से कॉल किया गया था. कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई. विधायक ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी नेतागिरी उतार देंगे. दारू मामले में फंसाकर जेल भिजवा देंगे.

नल जल योजना से जुड़ा है मामला

दरअसल, विधायक का वायरल ऑडियो में नल जल योजना के बारे में बात की जा रही है. कार्तिक शाह ने बताया कि विधायक बच्चा पांडेय के द्वारा उनके पंचायत के वार्ड संख्या 9, 11 और 13 में नल जल का कार्य कराया जा रहा है. विधायक बच्चा पांडेय के नाम से टेंडर है लेकिन पूरी तरह से घटिया कार्य करवाया गया है. गांव वालों को अब तक नल जल योजना के तहत पानी भी नहीं मिला है जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. इन समस्याओं से विधायक बच्चा पांडेय को कॉल कर अवगत करा रहा था. इस दौरान उनके द्वारा धमकी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *