भागलपुर में मेला देखने पहुंचा था प्रेमी, प्रेमिका पहुंचकर शादी की करने लगी जिद जानिए फिर क्या हुआ?

images 3

भागलपुर: जिले के लालूचक भट्ठा में महारुद्र यज्ञ मेला लगा हुआ है. इस मेले में एक प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा (Bhagalpur News) देखने को मिला. मंगलवार की रात करीब एक बजे एक युवती अपने प्रेमी से मेले में शादी की जिद करने लगी. लोगों के काफी समझाने के बाद भी प्रेमिका नहीं मानी. इसके बाद लोगों ने मंदिर में 18 वर्षीय मनीषा और 19 वर्षीय प्रिंस की शादी करा दी. वहीं, इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी.

छह सालों से चल रहा था दोनों में प्रेम प्रसंग

जिले के इसाकचक के लालूचकभट्ठा की रहने वाली मनीषा कुमारी का प्रिंस कुमार से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रिंस भागलपुर के मीरजानहाट निवासी है. दोनों की मुलाकात कोचिंग में पढ़ने के दौरान हुई थी और धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया. घरवालों से छुप-छुपकर एक दूसरे से दोनों मिलते रहे. मंगलवार को प्रिंस प्रेमिका को बिना बताए मेला देखने पहुंचा था. इस दौरान वहां मनीषा भी पहुंच गई और प्रिंस से शादी करने की जिद करने लगी. प्रेमी के लाख समझाने के बाद भी प्रेमिका नहीं मानी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर में दोनों की शादी करा दी.

प्रेमी-प्रेमिका दोनों के घर वाले नहीं हैं राजी

शादी के बाद मनीषा और प्रिंस के घर वालों को सूचना दी गई तो दोनों के घर वाले इस शादी से नाखुश दिखे. दोनों के परिजनों ने कहा हमलोग इस शादी से खुश नहीं हैं. वहीं, मनीषा की मां का कहना था कि अगर लड़की इसी में खुश है तो वह लड़के के साथ रहे फिर वह घर लौटकर नहीं आए. वहीं, दोनों का कहना है अगर हमें घर वाले रखने से इंकार कर रहे हैं तो हम लोग अपने जीवन साथी के साथ रह लेंगे.

हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने की शादी

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने कहा हम लोग मेला देखने में व्यस्त थे तभी मेले में हंगामा होने लगा. हंगामा सुन लोगों की भीड़ जमा हो गई. एक प्रेमी और प्रेमिका जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे थे. प्रेमिका शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी. लोगों ने इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखते हुए यहां स्थित मंदिर प्रांगण में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करा दी और दोनों एक दूसरे के हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *