श्रवण आकाश, खगड़िया उत्तरी सिक्किम के लाचेन से करीब 15 किमी दूर जेमा में 23 दिसंबर 2022 की सुबह भारतीय सेना का एक ट्रक बड़ी खाई में गिर गया था। उस वाहन में 20 जवान सवार थे। जिसमें से 16 जवान शहीद हो गए थें। हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन एक तीखे मोड़ पर फिसल कर सीधे खाई में जा गिरा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था। जो चटन से सुबह थंगू की ओर जा रहा था। इसी दौरान ज़ेमा मार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में शहीद खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी निवासी डॉ दिनेश मिश्र ( नकुल मिश्र) एवं मंजू देवी के पुत्र जेसीओ चंदन कुमार मिश्र भी शामिल थें। जेसीओ चंदन कुमार मिश्र की शहादत दिवस पर श्रीकृष्ण इंटर उच्च विद्यालय नयागांव के मैदान में स्थापित शहीद कैप्टन आनंद स्मारक से युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च नयागांव पंचखुट्टी चौक होते हुए शहीद जेसीओ चंदन कुमार मिश्र के आवास तक पहुंचा। वहीं उपस्थित युवाओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही युवाओं ने नारा लगाया जब तक सूरज चांद रहेगा चंदन तेरा नाम रहेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि शोक की इस घड़ी में सरकार की तरफ आधिकारिक एक ट्वीट तक नहीं किया गया है। जो साफ दर्शाता है कि राज्य की सरकार को सत्ता के नशे में चूर है। कोई अधिकारी भी सुध नहीं लेने आये। इतना ही नहीं वहीं स्थानीय समाजसेवी गौतम कुमार ने शहीदों की शहादत पर अपनी लेखनी से कहा कि
चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर,
जिसने कर दी अपनी जान कुर्बान, वतन के नाम पर। ….. चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर
चलते थे जो सरहदों पर, अपना सीना तान कर,
खाई जिसने गोली,देश की आन,बान,शान पर ।
….. चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर
मुश्किल दौर में भी, खडे रहे वो सरहद पर,
जान की बाजी लगाकर,बरस पड़े दुश्मनों पर ।
….. चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर
बात जब तिरंगे की हो, तो वो पीछे नहीं हटते,
ओढ़ लेते हैं तिरंगा, भूलकर सारे रिश्ते नाते ।
….. चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर
मिलती है सलामी उन्हें, तोपों की गूंज से,
आंसू भी निकलते हैं,अपनों की आंखों में शान से।
….. चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर
मृदुल मन की आंखें भी नम हो जाती है,
बात जब जवानों के शहीद होने की आती है ।
….. चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर।
इस मौके पर सोनू आनंद,गौतम राय ,दिवेश ,बाबुल,सुधांशु,शिवम,गौरव,सुमित,लल्लू,बिट्टू,रिशव,सोनू ,कन्हैया,छोटु,गोलू,चंदन,अमृतेश,सूरज,मोनू,मनीष,चिंटू,अभिनंदन,करण, ऋतिक,अंकित,आयुष,हिमांशु,शुभम, अभिषेक , बिट्टू आदि उपस्थित थे।