1000 Rupees Notes : एक बार फिर मार्केट में आएंगे 1000 रुपये के नोट? रिज़र्व बैंक ने दिया जवाब…..

1000 Rupees Notes : देश में अब 2000 रुपए के शायद ही दिखाई दें। 30 सितंबर तक इन्हें बैंक में जमा करना है। RBI ने हाल में 2000 रुपए के नोट को वापस सिस्टम में लेने का ऐलान किया है। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सभी बैंक 2000 रुपए के नोट एक्सचेंज और जमा करेंगे। लेकिन, क्या 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के बाद आरबीआई 1000 रुपए का नया नोट जारी करेगा या फिर 500 रुपए का नोट ही देश की सबसे बड़ा बैंक नोट होगा। इस सवाल पर आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने पूरा प्लान बताया है।

 

 RBI गवर्नर ने कहा – 1000 रुपए का नया नोट लाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. ये एक तरह का मनगढ़ंत सवाल है। फिलहाल इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा बाजार में दूसरे मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में हैं. 2000 रुपए का नोट भी फिलहाल लीगल टेंडर बना रहेगा। 30 सितंबर तक नोट एक्सचेंज करने का मौका है. उसके बाद देखेंगे क्या करना है।

1000 Rupees Notes
1000 Rupees Notes

1000 Rupees Notes : बैंकों को शेड लगाने की सलाह

इस बीच, आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे 2,000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप के बचाने के लिए ‘शेड’ का इंतजाम करें। साथ ही कतार में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही बैंकों को नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से काउंटर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा बैंकों को रोजाना जमा किए जाने वाले और बदले जाने वाले 2,000 के नोटों का ब्योरा रखने को कहा गया है।

1000 Rupees Notes : 30 सितंबर तक नोट बदलने का मौका

रिजर्व बैंक के गवर्नर को उम्मीद है कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2,000 रुपये के ज्यादातर नोट वापस आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय बैंक के मुद्रा प्रबंधन का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2,000 का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा। शक्तिकांत दास ने कहा कि 2,000 के नोटों को चलन से हटाने के फैसले का अर्थव्यवस्था पर ‘बहुत ही सीमित’ असर होगा। चलन में मौजूद कुल मुद्रा में 2,000 के नोट का हिस्सा सिर्फ 10.8 प्रतिशत है।

1000 Rupees Notes : एक्सपर्ट का क्या है अनुमान

रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने के बाद अर्थशास्त्री उम्मीद कर रहे हैं कि बैंक जमा राशि 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी, जो 3.62 लाख करोड़ रुपये या प्रचलन में नोटों का 10.8% है। कोटक महिंद्रा बैंक के अर्थशास्त्री उपासना भारद्वाज और अनुराग बालाजी ने कहा कि अधिकांश 2,000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा किए जाने की संभावना है और उम्मीद की जा रही है कि इससे डिपॉजिट बेस में सुधार होगा।

      हमसे जुड़ने के लिए फॉलो करें :
व्हाट्सप्प ग्रुप के लिए यहाँ क्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुप के लिए यहाँ क्लिक करें
फेसबुक पेज को लाइक करें यहाँ क्लिक करें
यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब के लिए यहाँ क्लिक करें
ट्विटर पर फॉलो करें यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment