आपके सांसद आपके द्वार कार्यक्रम मे सांसद के द्वारा लिया गया ऑन द स्पॉट फैसला

WhatsApp Image 2021 03 04 at 11.45.19

रवींद्रनाथ ठाकुर । नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन के प्रांगण में एक दिवसीय आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका नेतृत्व भागलपुर सांसद अजय मण्डल ने किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव भागलपुर सांसद प्रतिनिधि प्रो डाॅ देव ज्योति मुखर्जी, नवगछिया सांसद प्रतिनिधि चंदेश्वरी सिंह निषाद, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती , क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष श्री चंद्रगुप्त साह, अजीत पटेल एवं मिलन सागर ने संयुक्त रूप से बुके देकर सांसद महोदय का स्वागत किया तथा लोक गायक मिथुन महुआ ने अपने मधुर आवाज में स्वागत वंदना कर सभा को संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में सांसद ने सभी लोगों के समस्या को सुनकर तुरंत संबंधित पदाधिकारी को फोन कर एवं संज्ञान पत्र लेते हुए तुरंत फैसला किए,” साथ ही सांसद ने कहा आने वाले समय में मैं गांव- गांव जाकर लोगों का इस प्रकार संवाद सुनकर तुरंत निराकरण करूंगा” चंद्रगुप्त साह ने भी नवगछिया से संबंधित समस्या को सुनाते हुए चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करने एवं अनुमंडल अस्पताल नवगछिया मे बन्द पड़े बल्ड बैंक को चालू करने के मांग को रखा तथा रेलवे क्रॉसिंग पर अटकी पुल की समस्या पर प्रकाश डालें एवं अध्यक्षा प्रतिनिधि डब्लू यादव ने नवगछिया के सभी विशेष समस्या को भी विस्तारित रूप से संसद के सामने प्रस्तुत कर कहा तथा चौसा मधेपुरा से आने वाली सड़कें को मुख्य बाजार से जोड़ने का अपील करते हुए संज्ञान पत्र दिए तथा डॉ दीपक ने हेल्थ एजुकेशन कॉलेज या टेक्निकल एजुकेशन कॉलेज की मांग करते हुए संज्ञान दिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए भाजपा नेता अजीत पटेल, गौतम यादव, मिथुन महुआ, धर्मेंद्र कुमार, सौगंध कुमार, पंकज कुमार भारती, जदयू नेता विमल देव राय,मिलन सागर, डॉ दीपक कुमार साह, वकील मंडल, डॉ.शशिधर कुमार, ग्रीन क्लीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार एवं सैकड़ों नवगछिया वासी उपस्थित होकर अपनी समस्या सुनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *