जीप सदस्या के स्थायी समितियों के शिक्षा समिति की अध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित ।।

IMG 20220701 WA0004

नवगछिया। कांति नरेश कन्या मवि चकप्यारे झंडापुर बिहपुर में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित कर स्थायी समितियों के शिक्षा समिति की अध्यक्ष बनने पर जिप सदस्या रेणू चौधरी का शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। अध्यक्षता व संचालन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने किया।

इस दौरान चेतना सत्र के कार्यक्रम से उपस्थित अतिथि खुश हुए और विद्यालय प्रबंधन व स्कूली बच्चों की तारीफ की। मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट, भागलपुर के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह, जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू व अंचल सचिव त्रिपुरारी चौधरी ने योजना समिति की सदस्य चुने जाने बिहपुर प्रखंड के लिए गौरव की बात बताया।

जिप सदस्या रेणू देवी ने कहा, पंचायती राज अधिनियम के तहत प्राप्त अधिकार के तहत जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार व समस्या निदान को लेकर प्रयासरत रहूंगी। इस मौके पर चंदन भारद्वाज, शिक्षक अमित कुमार, अंजु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नीलम कुमारी, मो फैजी ईमाम, प्रियंका, रीना, राखी, मुस्कान कुमारी, श्रुति कुमारी, आमना खातून, स्तुति आर्या, सुमित,तनवीर, रूचि व तौसिफ उर रहमान आदि समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *