पुर्व मंत्री जीतन राम मांझी के गलत बयान पर आक्रोशित ब्राह्मणों ने किया जमकर नारेबाजी और पुतला दहन ।। Inquilabindia

IMG 20211222 WA0040

श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत लगार पंचायत के बिसौनी गांव में बुधवार शाम समस्त ब्राह्मणों ने पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी के गलत बयान पर आक्रोशित ब्राह्मणों ने जमकर नारेबाजी और पुतला धन किया बताते चलें कि हाल ही में बिहार में बहुचर्चित पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा दिए गए गलत बयान पर इन दिनों समस्त ब्राह्मण समाज के चेहरे पर आक्रोश की झलक दिखाई दे रही है। जिसको लेकर आज ब्राह्मण समाज ने मांझी परिवार के ऊपर खुलेआम उंगलियां करनी प्रारंभ कर दिया है। साथ ही साथ आक्रोशित ब्राह्मणों ने अपने नारेबाजी में शेर की दहाड़न आवाज में मांझी पर विभिन्न नारेबाजी जैसे जन जन से आई आवाज जीतन राम मांझी मुर्दाबाद, जो करे ब्राह्मणों का अपमान उसका हो कुल परिवार खानदान का नाश, हम सब ने यह ठाना है मांझी परिवार को सुधारना है, जीतन राम मांझी अपनी आदत सुधारो, मांझी परिवार हाय.. हाय.. हाय.. हाय.. हाय..

वहीं मौजूद ब्राह्मण समाज के सामाजिक कार्यकर्ता आलोक झा ने आक्रोश भरी शब्दों में बिहार के जाने-माने पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा इस बयान को गलत बयान बताते हुए घोर निंदा किया और कहा कि जीतन राम मांझी अपनी आदत सुधारो बर्ना ब्राह्मण समाज यदि चाह ले तो तुझे तेरी औकात अभी के अभी पता चला देगा और नीचे से ऊपर तक अर्थात गांव से मंत्री के बाद मंत्री से गांव की सड़क छाप बनाने में तनिक भी देरी नहीं करेंगे।

साथ ही साथ वहीं मौजूद आलोक झा ने भी कहा कि जितन राम मांझी के इस इस बयान का हम सभी घोर निंदा करते हैं और जीतन राम मांझी का काफी विरोध करते हैं। शायद उसे यह नहीं पता की जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद भी करते हैं और अपनी आदत सुधारें बर्ना बहुत जल्द ब्राह्मणों की शक्तियों का सामना आपको करना पड़ जाएगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं किए होंगे।

मौके पर दर्जनों ग्रामीण जैसे गगन झा, रुपेश मिश्रा, नितिन मिश्रा, नवीन मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, राहुल मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *