तिलकपुर क्रिकेट मैदान मे फाइनल मैच मे बरियारपुर का रहा कब्जा।। InquilabIndia

IMG 20220108 WA0023

भागलपुर सुलतानगंज के तिलकपुर मैदान मे NCC नसोपुर (तिलकपुर) द्वारा आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच का उद्घाटन सुल्तानगंज प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि श्री रमोतर जी एवं उपप्रमुख प्रतिनिधि श्री गोपाल जी एवं भाजपा के जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण ने फीता काटकर संयुक्त से रूप से उदघाटन किये ।साथ ही सभी मुख्य अतिथि द्वारा मैच के आयोजक NCC नसोपुर (तिलकपुर) के सभी युवा साथियों को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत साधुवाद एवम ढेरों बधाई दिए।मैच 11 स्टार बरियारपुर एवं ACC श्रीरामपुर (अकबरनगर) के बीच खेला गया।मैच मे रोमांचक मुकाबले होने पर 11 स्टार बरियारपुर ने अपना कब्जा जमाते हुए मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार बरियारपुर के खिलाड़ियों. ने लिए।इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य एंव ग्रामीण मौजुद.थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *