जिला परिषद चुवान में बूथ स्तर पर भाजपा की तेयारी

bjp promises farm loan waiver in odisha if party comes to power

प्रतिनिधि बिहपुर- प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण और मड़वा पश्चिम पंचायत के समुदाई भवन में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी की अध्यक्षता में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर में बूथ स्तर की तैयारी को लेकर बैठक की गई . बैठक में यह तय किया गया

WhatsApp Image 2021 02 25 at 4.49.48 PM

कि प्रत्येक बूथ के लिए 22 लोगों की कमिटी गठित की जाऐगी जिसके लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रदाआधिकारियों की नुक्ति की गई . ज्ञात हो कि पंचायत चुवान में भाजपा जिला परिषद सदस्य को सर्मथन लेकर चुनाव लड़वाऐगी .मौके पर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह गोपाल चौधरी, फुल राय, बिजय सिंह, विक्की चौधरी ,गौतम कुमार संतोष सर्वण ,संजय राय ,अमित राय,सहित कई भाजपा नेता शामिल थे

SCHOOL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *