बाबा ब्रजलेश्वर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

IMG 20240730 WA0008

बिहपुर:प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावणी महोत्सव शुरू होते ही यहां शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।इधर मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य चंदन चौधरी,गोपाल चौधरी व डब्लू राय आदि ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर यहां 30 हजार डाकबम समेत 75 हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।

वहीं दूसरी सोेमवारी पर यहां मंदिर परिसर समेत पूरा ईलाका हर हर महादेव के जयघोष से अलसुबह से देरशाम तक गुंजता रहा। ।वहीं यहां डाकबम जलाभिषेक करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगाजल अहले सुबह से ही पहुंचे लगे थे।यहां के विधि व्यवस्था के सुचारू में पुलिस पदाधिकारी,महिला-पुरूष पुलिस जवान समेत मृत्युंजय पाठक, विलाश, विजय राय, शंभु, वीरकुंवर सिंह व सुधीर आदि उपस्थित थे।

वहीं मेलाक्षेत्र में मौजूद बिहपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार ने बताया कि यहां मेडिकल कैंप इस बार भी लगाया गया है।मालूम हो कि इस बार सावन मास का प्रारंभ सोमवार को हुआ है।जबकि माह का समापन भी19 अगस्त/रक्षाबंधन सोमवार को ही है।यहां श्रावणी मेला को लेकर यहां कंट्रोल रूम भी सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *