जगह-जगह मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर आरती, वंदना की संगीतमय ध्वनि से गुंजा गांव
श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समस्त गांवों में सरस्वती पूजा श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाई जा रही है, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में माता सरस्वती की पूजा की गई। साथ ही कई छात्रों ने अपने घरों के अलावा मोहल्ले में भी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की। वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। आज के दिन युगों से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मां सरस्वती सनातन धर्म में विद्या की देवी मानी जाती है। इतना ही नहीं बताते चलें कि परबत्ता नगर पंचायत नगर समेत परबत्ता प्रखंड के सभी गांव इलाकों में विधि विधान के साथ मां विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है। सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी – गैर सरकारी स्कूल कॉलेजों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है। कला, विद्या, ज्ञान और सात्विकता की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना हर्षोल्लास के साथ चहुं ओर मनाया जा रहा है।
वही डुमरिया बुजुर्ग, नयागांव , कुल्हड़िया, कबेला, सलारपुर, सिराजपुर, मड़ैया, भरतखंड समस्त गांव से लेकर शहर तक विधिवत्त पूजा अर्चना की जा रही है। जहां समस्त कोचिंग संस्थानों, स्कूल कॉलेज में मां शारदा की आराधना में बच्चों से लेकर बड़ों तक लीन दिखे। शैक्षिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की गई। शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह लोगों ने मां शारदा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की। जिससे हर तरफ माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
वहीं इधर गंगा कोशी पब्लिक स्कूल के संचालक मनोजीत कुमार, प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने कहा कि आज के दिन हम सबों ने मां शारदे से मांगा की आने वाली मुश्किल भरे को आसान कर दें। मां सरस्वती की पूजा को लेकर छात्र छात्राओं में इन दिनों खासा उमंग रहा। वीणा वादिनी की पूजा को लेकर बुधवार को दिनभर चहुंओर शंख ध्वनि, मां सरस्वती की वंदना, आरती आदि से माहौल भक्तिमय रहा । वहीं चौक चौराहा पर युवाओं द्वारा मां सरस्वती की पूजा में जुटे रहे, संध्या होते ही पूरा माहौल रोशनी से जगमगा उठा। जगह-जगह पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई थी, वही स्टार क्लब, डुमरिया बुजुर्ग में मौजूद रजनीश कुमार, बिबेक राज, पंकज चौधरी, गौतम कुमार, भाष्कर कुमार आदि युवाओं ने बताया कि मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा एवं विद्या में नई ऊर्जा का संचार होता है। मां सरस्वती ज्ञान, विवेक, कला व साहित्य की देवी है । इनकी आराधना का उद्देश्य सद्गुणों को बढ़ावा व सार्थक सृजन करना है। शहर के कोने-कोने में बज रहे आध्यात्मिक भजनों से वातावरण भक्ति में हो गया है।
जबकि वहीं परबत्ता नगर पंचायत स्थित युरेका कोचिंग सेंटर के संचालक बिट्टू मिश्रा, कृष्णा कुमार ने कहा कि जीवन की हर क्षेत्र में विद्या की अपनी महत्व है और आज के समय में ज्ञान के बिना सब कुछ अधूरा है, जिसके पास ज्ञान है। उनके लिए कई क्षेत्र खुले होते हैं । वहीं नेक्टर इंग्लिश क्लासेस, डुमरिया बुजुर्ग के संचालक चंद्रशेखर झा व मौजूद विद्यार्थियों का कहना था कि उनके द्वारा अपने लिए मन से ज्ञान का आशीर्वाद मांगा गया है, जिससे उनका जीवन सफल हो, सरस्वती पूजा के साथ वसंत ऋतु का भी आगमन हो गया, जिसे लेकर उपस्थित लोग एक दूसरे को गुलाल भी लगाया। वसंत पंचमी पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूजा पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना स्थापित की गई। गांव देहातों में सरस्वती पूजा को लेकर विशेष चहल पहल देखा जा रहा है।