बिहपुर। सोमवार को विद्यालयों के खुलते ही एक बार फिर फाईलेरिया और अबेंडाजॉल दवाओं का वितरण प्रारंभ हो गया। नकछेदी कुमर उच्च विद्यालय झंडापुर में फाइलेरिया और अल्बेंडाजोल की दवा खाने से 23 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों के बीमार होने की सूचना पर अभिभावक भी बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए। वहीं सूचना देने पर एंबुलेंस से सभी बच्चों को बिहपुर सीएचसी लाया गया। जहां दस मिनट में सभी बच्चे सामान्य हो गए।
डाक्टर ने बच्चों को खिलाई गई दवा को पूरी तरह से सुरक्षित व बेहतर सेहत के लिए लाभप्रद बताया। डॉक्टरों का कहना है की हल्का बुखार, मिचलाना और चक्कर आना आम बात है। डॉक्टरों कहना की बच्चों को कभी भी फाईलेरिया की दवा भूखे पेट नही खिलाई जाए । भूखे में दवा खाने के बाद अक्सर बच्चों को जल्दी चक्कर आ जाते हैं।