नारायणपुर : भ्रमरपुर माता दुर्गा मंदिर के सामने बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहरी निवासी प्रकाश शाह का चाय, नाश्ता का दुकान है। जिसमें प्रकाश और उसकी पत्नी ममता देवी दुकान संचालित करती है। नगरपारा गांव का गंभीर सिंह, दिलबर सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ तीस सिंह, हरिनारायण सिंह ने ₹500 का चाय और भुजा खाया । इसके बाद रुपए मांगने पर ममता देवी को सभी ने कहा कि तुम्हारे पति को ₹500 दिया गया है।
पति जब आया तो उसने कहा कि मुझे ₹500 नहीं मिला है। इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा। ममता देवी और उसके पति को सभी ने मिलकर बुरी तरह से पीटा ।इसके बाद दुकान से चीनी, तेल,फॉर्चून, मसाला, चना,दालमोट, चोकर, मैदा, एक रसोई गैस सिलेंडर सहित एक लाख रूपये का सामान लूट लिया। एक टोटो पर लेकर चला गया । ममता देवी ने भवानीपुर थाना में लूटपाट मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया पुलिस कहती है की जांच चल रहा है।