भागलपुर व्यवहार न्यायालय, कहलगांव, नवगछिया में लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत के बेंच, कई केसों के हुए निष्पादन ऑन द स्पॉट!
रिपोर्ट:-शयामानंद सिह, भागलपुर
आज राष्ट्रीय लोक अदालत पूरे भारतवर्ष में कोरोना के गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किया गया !राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय भागलपुर के परिसर में भी किया गया, उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का औपचारिक उद्घाटन श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश भागलपुर एवं जिलाधिकारी भागलपुर, सीटी एसपी के साथ-साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा व्यवहार न्यायालय भागलपुर के परिसर में दीप प्रज्वलन कर सामूहिक रूप से किया गया! इस कार्यक्रम में कई गणमान्य पदाधिकारी , शहर के गणमान्य अधिवक्ता,शहर के वरिष्ठ चिकित्सक आदि उपस्थित थे ,बताते चलें कि अदालतों में दीवानी और फौजदारी मामलों के साथ विभिन्न विभागों के मामलों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पूरे देश में आज 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ,वही भागलपुर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रूपा कुमारी के साथ-साथ इससे जुड़े कई पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे! यह पहले ही सब उनको बोला गया था कि यह राष्ट्रीय लोक अदालत एक पर्व के तहत पूर्णा गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा उसी तरह आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर पर्व के माहौल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आज विधिवत आयोजन भागलपुर न्यायालय परिसर में किया गया!
पूरे देश में फौजदारी दीवानी और कई अन्य मामलों जैसे बैंक ,टेलीफोन, बिजली, पानी की समस्याओं को ऑन द स्पॉट निष्पादित किए जाने को लेकर व्यवस्था की गई !हर विभाग के अधिकारी और संबंधित पदाधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान हर अपने बेंच में मौजूद दिखे !वही व्यवहार न्यायालय के जिला जज ने कहा जो भी समस्याएं हैं उन्हें ऑन द स्पॉट निष्पादित किया जाए साथ ही उन्होंने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रमुख मोटो है की जो केस 16 नियर है उन्हें आज के आज ऑन द स्पॉट क्लियर किया जाए कई लोग दूर-दूर से कई डेट पर आते हैं लेकिन 16 संभव नहीं हो पाता है इसलिए पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है उम्मीद है राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत जितने भी केस हैं वह सारा केस जल्द से जल्द आज निपटारा हो जाएगा! कोरोना को लेकर सारी गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित यह राष्ट्रीय लोक अदालत जो लगाया गया काफी मामले में लोगों को फायदा पहुंचाता है ,भागलपुर व्यवहार न्यायालय, कहलगांव और नवगछिया कोर्ट में अलग-अलग बेंच की व्यवस्था की गई थी! साथ ही साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में आज बहुतायत संख्या में अपने केस को निष्पादन को लेकर लोग पहुंचते दिखे! लोगों में काफी हर्ष व उल्लास दिखा क्योंकि इस लोक अदालत से ऑन द स्पॉट वहीं के वहीं सब कुछ क्लियर हो जाता है!
आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन रमन करण ने किया।