अग्नि पीड़ित छह परिवार को दिया गया 11 हजार रुपए की सहायता राशि ।।

IMG 20230420 WA0004

अग्नि पीड़ित छह परिवार को दिया गया 11 हजार रुपए की सहायता राशि ।।

नवगछिया । नवगछिया के नगरह रामनगर बिंद टोली में बीते मंगलवार को आग लगने से छः घर जलकर राख हो गया था। सभी छह अग्नि पीड़ित परिवार को ग्राम पंचायत पूनामा प्रताप नगर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर राय की मौजूदगी में अंचल अधिकारी नवगछिया विश्वास आनंद ने अग्नि पीड़ित परिवार देव शरण महतों, प्रभु महतों, कुमन महतों, प्रेम महतों, अकल महतों, शिव महतों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में प्रत्येक पीड़ित परिवार को 11 हजार रूपए का चेक वितरण किया गया।
इस मौके पर अंचल के कर्मी रामनगर बिंद टोली के वार्ड सदस्य परमानंद महतों भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *