औलियाबाद ने बिहपुर को 56 रनों से हराया, बना राजेंद्र शर्मा मेमोरियल टी-10 क्रिकेट चैंपियन

20250108 152631 scaled

बिहपुर प्रखंड मैदान पर बुधवार को आयोजित स्वर्गीय राजेंद्र शर्मा मेमोरियल टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें औलियाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहपुर को 56 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

20250108 11401833423677944859448681

पहले बल्लेबाजी करते हुए औलियाबाद की टीम ने 149 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बिहपुर की टीम दबाव में दिखी और पूरी टीम महज 93 रनों पर सिमट गई। औलियाबाद के आर्यन को फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ और बिक्कू को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

20250108 1525214986091273971870598

सेमीफाइनल मुकाबलों की रोमांचक झलक
पहले सेमीफाइनल में औलियाबाद ने बभनगामा को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जिसमें बिक्कू ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बिहपुर ने दयालपुर को हराया, जहां मिलन सिन्हा ने ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।

20250108 1144281780648727427062711

खेल और खेलभावना को बढ़ावा देने का संकल्प
टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने किया। समापन समारोह में पूर्व विधायक स्व. राजेंद्र शर्मा के पुत्र और टूर्नामेंट के संयोजक नवीन शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हम खिलाड़ियों की हर संभव सहायता करेंगे और अगले साल इससे भी बड़ा आयोजन करेंगे।”

20250108 11315305012123018166514393

इस आयोजन में प्रमुख अतिथियों में जिप सदस्य मोईन राईन, बिहपुर पैक्स अध्यक्ष कुणाल उर्फ भानू झा, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ईरफान आलम, पूर्व अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, खरीक प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत चौधरी, और राजद प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

20250108 11401814138728959498985727

सफल आयोजन में युवाओं की भागीदारी
टूर्नामेंट को सफल बनाने में अंशु, निखिल, रवि, आदित्य और बिक्की सहित कई युवाओं ने अहम भूमिका निभाई। अंपायरिंग की जिम्मेदारी राहुल प्रजापति और माधव ने निभाई, जबकि इमान अली और घनश्याम ने कमेंट्री से दर्शकों को बांधे रखा।

यह टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट के प्रति स्थानीय युवाओं के जुनून को प्रकट करता है, बल्कि खेल और सामुदायिक विकास के महत्व को भी रेखांकित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *