भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने विपक्ष में रहकर बिहार के विकास को रोकने का हरसंभव प्रयास किया है। उन्होंने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि चाहे सत्ता में रहे हों या विपक्ष में, उनकी राजनीति हमेशा नकारात्मकता, परिवारवाद और अपराधियों के समर्थन तक सीमित रही है।

तेजस्वी पर लगाए गए आरोप –
1. विकास योजनाओं का विरोध:
जयराम विप्लव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कभी भी बिहार के विकास में सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई। एनडीए सरकार की हर विकासात्मक योजना का विरोध करना उनकी आदत बन चुकी है। कानून व्यवस्था सुधारने और निवेश लाने के हर प्रयास में तेजस्वी ने नकारात्मक राजनीति की।
2. सत्ता में रहते हुए निष्क्रियता:
जब महागठबंधन सरकार के हिस्से के रूप में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने, तो उनके कार्यकाल में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने केवल अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने और राजद के परिवारवादी एजेंडे को बढ़ावा देने का काम किया।
3. अपराधियों का समर्थन:
तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने राजद के ‘जंगलराज’ की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का खुलकर समर्थन किया।
4. युवाओं को भ्रमित करना:
तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे पर तंज कसते हुए कहा गया कि यह केवल एक चुनावी जुमला था। आज तक इसके लिए कोई ठोस योजना या खाका नहीं पेश किया गया।
5. विपक्ष की भूमिका में असफल:
जयराम विप्लव ने कहा कि विपक्ष का काम केवल आलोचना करना नहीं है, बल्कि राज्य के विकास में सहयोग करना और जनता के मुद्दों को उठाना भी है। लेकिन तेजस्वी यादव ने अपनी भूमिका को केवल विरोध और राजनीतिक लाभ तक सीमित रखा।
जयराम विप्लव ने कहा
“जिन्होंने न जिम्मेदारी संभाली, न ईमानदारी दिखाई,
सिर्फ वादों की मीनारें बनाई, और सच्चाई से कतराई।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि विपक्ष में रहना केवल सरकार की आलोचना करना नहीं है। यह राज्य के विकास में सहयोग और जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने का दायित्व है। अब बिहार की जनता तेजस्वी यादव की राजनीति को भलीभांति समझ चुकी है और उनके खोखले वादों को खारिज करने के लिए तैयार है।