व्यास कुमार, बिहपुर – बुधवार की सुबह लगभग छह बजे एक तेज रफ्तार हाईवा ने बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मडवा गांव के समीप एनएच पर पीछे से एक ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कच्चे गड्ढे में जा गिरा।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने झंडापुर थाना को फोन कर सूचना दी। ऑटो (नंबर BR 10 P 3043) पर सवार पांच लोग इस हादसे में घायल हो गए। इनमें चार लोग मामूली रूप से जख्मी थे, जो खुद ही इलाज के लिए पास के अस्पताल की ओर रवाना हो गए।
वहीं नारायणपुर प्रखंड के गनौल गांव निवासी 19 वर्षीय नंदन कुमार ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। संयोगवश उसी समय बिहपुर की ओर आ रही एक एंबुलेंस में सवार स्वास्थ्यकर्मियों की नजर घायल युवक पर पड़ी, जिसके बाद उसे तत्काल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) लाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि नंदन का एक हाथ टूट गया है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद हाईवा चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और फरार वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
मडवा गांव के पास हाईवा की टक्कर से ऑटो पलटा, पांच घायल — एक गंभीर रूप से जख्मी
