बाल विवाह के विरुद्ध चलाया गया जागरूकता अभियान

MKJHGG

नारायणपुर – भागलपुर जिले के विभिन्न मंदिर परिसर में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह के विरुद्ध जिला बाल संरक्षण इकाई उपनिदेशक नेहा नुपूर के आदेशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर पीयूष कुमार के तत्वावधान में गठित टीम के द्वारा प्रमुख मंदिरों में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर,बिहपुर के मड़वा बृजलेश्वर धाम मंदिर भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर, मानस कामना मंदिर, नाथनगर के गोलू बाबा धाम मंदिर बेजानी के ठाकुरबाड़ी मंदिर,नारायणपुर के गायत्री मंदिर, सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा मंदिर, अजगैबीनाथ मंदिर, एलसीटी घाट रोड कहलगांव, बटेश्वर स्थान कहलगांव मंदिर परिसर में बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।उक्त जानकारी प्रभारी चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर अनस्मित कुमार ने देते हुए बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है।

जिसमें बाल विवाह अधिनियम 2006 के अंतर्गत जो व्यक्ति बाल विवाह में सम्मिलित होंगे चाहे वह वर या वधु किसी भी पक्ष के हो जहॉ बाल विवाह हो रहा हो मंदिर एवं प्रतिष्ठानों में सम्मिलित होने का साक्ष्य पाए जाने पर दोषी पाए जाएंगे जिनके विरूद्ध बाल विवाह अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें दो वर्ष की सजा एवं एक लाख रुपए का आर्थिक दंड का प्रावधान है। मौके पर मंदिर के पुजारी समेत विभिन्न क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता ने इस दौरान शपथ दिलाया गया।जिसमें अपने अपने क्षेत्र एवं अपने समाज में बाल विवाह नही होने देंगे साथ ही इसके रोकथाम के लिए समाज को जागरूक करेंगे ।

तेतरी से मुकेश राय कन्हैया कुमार विकास झा गौतम कुमार सम्राट सरकार हेमंत राय लिपि सिंह एव्म
मरवा से गोपाल जी राजेंद्र महाराज जी लड्डू बाबा अवध बिहारी दास महाराज, किशोर राय, विमल शर्मा,डब्लू राय विजय राय श्याम राय अभिनव कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *