नवगछिया। घर में आगजनी की घटना रोकने के लिए अग्निशामालय नवगछिया द्वारा विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक करके लोगों को जानकारी दी गयी. गोपालपुर प्रखंड के डिमाहा पंचायत के बोचाही, नवटोलिया, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के गाेपालपुर, इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला, जाह्नवी चौक, नवगछिया प्रखंड के कदवा पंचायत में प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कदवा, कंचनपुर, प्रतापनगर, खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय तेलघी, जमुनिया व अन्य जगहों पर आग से बचाव की जानकारी दी।